पहला वोट मोदी को संकल्प अभियान रथ पहुंचा

पहला वोट मोदी को संकल्प अभियान रथ पहुंचा
X

मथुरा। आगामी लोकसभा 2019 के चुनावों की तैयारियों एवं भाजपा द्वारा आगामी दिनों में चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम एवं महाअभियानों के क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय से रवाना हुआ पहला वोट मोदी को संकल्प अभियान का रथ शनिवार को मथुरा जुबली पार्क स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पहुंचा।

मथुरा पहुंचने पर जहां रथ का भाजयुमो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं मथुरा से रथ का शुभारंभ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने झंडी दिखाकर किया। इसके उपरांत रथ मथुरा जिले की पांचों विधानसभा के लिए रवाना हुआ।

शुभारंभ अवसर पर ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष पवन हिंडोल चौधरी, ब्रज क्षेत्र मीडिया प्रभारी विवेक चौधरी, जिला महामंत्री दिनेश चौधरी, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर प्रवीण पाल सिंह, मंत्री प्रिंस गौड, अमित सिंह छोकर, पप्पन जादौन, कार्यालय मंत्री नरेंद्र शर्मा, हेेेमंत कौशिक, मृदुल अग्रवाल, जयंत पाल, जिला मीडिया प्रमुख आदित्या आहूजा आदि उपस्थित रहे।

Next Story