युवा रोजगार प्रदाता बनने का संकल्प लें : सर्वज्ञराम मिश्रा

युवा रोजगार प्रदाता बनने का संकल्प लें : सर्वज्ञराम मिश्रा
X

मथुरा। बेरोजगारी की समस्या के दृष्टिगत हर युवा पढ़-लिखकर नौकरी हासिल करना चाहता है लेकिन ऐसा सम्भव नहीं है। हमारी युवा पीढ़ी स्वरोजगार स्थापित कर न केवल अपने पैरों पर खड़ी हो बल्कि रोजगार प्रदाता बनने का संकल्प भी ले। उक्त उद्गार शनिवार को संस्कृति यूनिवर्सिटी में प्रक्रिया एवं उत्पाद विकास केन्द्र आगरा द्वारा स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करें विषय पर आयोजित जागरूकता अभियान में डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने किसानों और छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

श्री मिश्रा ने संस्कृति यूनिवर्सिटी के कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे छाता तहसील के 273 गांवों में किसानों को कृषि में हो रहे नित नए बदलाव से अवगत कराने के साथ उन्हें पराली जलाने से रोकें ताकि वातावरण को प्रदूषणमुक्त बनाया जा सके।

इस अवसर पर कुलाधिपति सचिन गुप्ता ने कहा कि संस्कृति यूनिवर्सिटी कौशलपरक शिक्षा के माध्यम से युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास कर रही है। हमारा प्रयास है कि यहां के छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी तलाशने की बजाय स्वरोजगार स्थापित कर अपने परिवार तथा प्रदेश और देश के विकास में सहभागी बनें।

निदेशक डीआई आगरा आरके कपूर ने कहा कि स्वरोजगार के लिए जरूरी है कि हम अपने आसपास की आवश्यकताओं को न केवल देखें बल्कि उस पर काम करने का भी संकल्प लें। प्रिंसिपल डायरेक्टर पीपीडीसी आगरा पन्नीरसेल्वम ने कहा कि हर इंसान के पास आइडियाज होते हैं लेकिन जो लोग उन पर अमल करते हैं वहीं सफलता हासिल करते हैं।

चेम्बर आफ कामर्स के चेयरमैन केडी अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को ओयो के मालिक 26 वर्षीय रोहित अग्रवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी के पास आज स्वरोजगार के बहुत अवसर हैं, बस उसे हिम्मत जुटाने की जरूरत है। लीड बैंक के मैनेजर अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण हासिल करने के तौर-तरीके बताए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। संस्कृति यूनिवर्सिटी के कार्यकारी निदेशक पीसी छाबड़ा, डीन इंजीनियरिंग डॉ. कल्याण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति डॉ. राणा सिंह ने स्वागत भाषण दिया तथा उप निदेशक इंद्रजीत यादव ने सभी का आभार माना तथा कार्यक्रम का समन्वय डॉ. माधव वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका प्रिया शर्मा ने किया।

Next Story