भाजपा ने कैंडल मार्च निकालकर दी पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

भाजपा ने कैंडल मार्च निकालकर दी पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
X

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की।

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भाजपा महानगर ने एक बैठक महानगर अध्यक्ष चेतनस्वरूप पराशर के घर पर बुलाई जिसमें आतंकी हमले के लिए रोष व्यक्त किया गया। बैठक के बाद बीएसए कॉलेज रोड पर महानगर अध्यक्ष चेतन पराशर के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर श्री पराशर ने कहा की हमारे सीआरपीएफ के जवानों को जिस कायरतापूर्ण तरीके से मारा गया है। ये अत्यंत दु:खद और पीड़ादायक है। ठा. रामजीलाल और मीडिया प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने कहा इस हमले का जवाब भारत जरूर देगा।

कैंडल मार्च में मुकेश खंडेलवाल, रवि माहेश्वरी, पन्नलाल गौतम, रमेश चंद्र आर्य, राजेश अग्रवाल, योगेश आवा, प्रदीप गवस्वामी, राजवीर सिंह, दीपा अग्रवाल, केपी सिंह लोधी, सुरभि अग्रवाल, दीपेंद्र चतुर्वेदी, अवधेश उपाध्याय, कृष्णमनी सूबेदार, अशोक शर्मा, अजीत, आशीष उपाध्याय, अंशू पराशर आदि उपस्थित थे।

Next Story