कालाबाजारी को जाती 140 गेहूँ की बोरी सहित एक पकड़ा

मथुरा। पुलिस ने फरह थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजौली घाट पुल से कालाबारी को जा रहे 140 बोरी गेहूँ को पकड़ा है। इसकी जांच के लिए पुलिस ने आपूर्ति विभाग के निरीक्षक को सूचना दी लेकिन वह नहीं पहुंची।
बीती रात्रि ग्रामीणों ने 100 नम्बर पर डायल करके पुलिस को कालाबाजारी को जा रहे राशन के गेहूँ की सूचना दी। जिस पर पीआरवी 1893 मौके पर पहुंच गई। पीआरवी टीम ने ट्रैक्टर चालक बल्देव निवासी दिनेश को गेहूँ से भरी बोरियों से भरी टैऊक्टर-ट्राली सहित पकड़ लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह अछनेरा मंडी से बलदेव के गांव मडौरा निवासी राजेन्द्र के घर इस गेहूँ को ले जा रहा था।
चालक पुलिस को मौके पर मंडी से खरीदे गेहूँ के कागज नहीं दिखा सका। पीआरवी की टीम आरोपी पकडक़र थाने ले आई और फरह पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के आपूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह को कई बार सूचना दी लेकिन वह वहां नहीं पहुंची। इससे साफ जाहिर होता है कि राशन डीलर व आपूर्ति निरीक्षक की मिली भगत है। गेहूँ की बोरियों पर हरियाणा सरकार लिख हुआ था।
