जीएल बजाज के आर्ट फेस्ट में 3-डी रंगोली ने मन मोहा

मथुरा। जीएल बजाज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस में आर्ट फेस्ट-2019 कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. एलके त्यागी ने किया। उन्होने इस मौके पर कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की महती आवश्यकता है। आर्ट फेस्ट के माध्यम से छात्रों में क्रियेटिवीटी और इन्नोवेटिव आईडियाज को प्रेरित किया जा रहा है। इस फेस्ट में 3डी रंगोली, फेस पेंटिंग, मेहंदी, टी-शर्ट पेटिंग, कोलॉज मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न शिक्षकगण के निरीक्षण में कराया गया है।
आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डा. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास के लिए ऐसी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संस्थानों में होती रहनी चाहिए। इससे उनके अंदर विभिन्न प्रकार के गुणों का विकास हो सके।
संस्थान निदेशक डॉ. एलके त्यागी ने बताया कि 3-डी रंगोली में प्रथम पुरूस्कार मुस्कान शर्मा व मोनिका सारस्वत, अतिशा सैफी तथा कल्पना चौधरी, बीटेक-सीएस द्वितीयवर्ष, द्वितीय पुरूस्कार स्नेहल सोनू, हर्षिता श्रीवास्तव, इशिता सेनगर और प्रदीप कुमार बीआक्र द्वितीयवर्ष ने प्राप्त किया। मेंहदी डिजाइन में पेशल छोंकर, अलीशा सैफी बीआर्क द्वितीय वर्ष, फेस पेंटिंग में निहारिका चावला व प्राची मित्तल बीआर्क द्वितीय वर्ष ने तथा मोनिका सारस्वत व अलिशा सैफी बीटेक सीएस द्वितीयवर्ष, कोलॉज मेंकिंग में जय अग्रवाल व हिमंाशु जैन बीआर्क प्रथमवर्ष, प्रिया अरोरा बीटेक सीएस-द्वितीयवर्ष, आरजू अहूजा, यूक्ति अग्रवाल व विवेक शर्मा बीटेक-सीएस द्वितीयवर्ष ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पी सक्सेना ने किया। इस अवसर पर प्रो. मंधीर वर्मा, प्रो. विमल गुप्ता, डॉ. रमाकान्त, प्रो. नितिन शाहू, प्रो. गजल सिंह आदि मौजूद रहे।
