गोकुल के मधुसूदन इंटर कॉलेज पर एसटीएफ का छापा

♦ कॉलेज में चल रहा था कापियां बदलने का खेल ♦ केंद्र व्यवस्थापक सहित चार लोग पकड़े
मथुरा। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकलविहीन संपन्न कराने के प्रशासन के दावों की पोल खुल गई है। यहां बोर्ड की मुख्य परीक्षा के पहले दिन से ही नकल माफिया हावी हैं। गुरुवार को हाई स्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कई नकलची और नकल कराने वाले लोग पकड़े गए हैं।
एसटीएफ ने गुरुवार को पहली पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में गोकुल के मधुसूदन इंटर कॉलेज में कापियां बदलते वक्त केंद्र व्यवस्थापक सहित चार लोगों को पकड़ा है। मौके से बोर्ड परीक्षा की 18 कापियां बरामद की हैं। सात कॉपी के कवर पेज थे, जबकि 11 कॉपी अंदर पेज वाली थीं।
एसटीएफ सीओ श्याम चरण सिंह और इंस्पेक्टर हरीश वर्धन की टीम की संयुक्त कार्रवाई को देख नकल माफिया गिरोह के अन्य लोग फरार हो गए, वहीं अन्य केंद्रों से नकलची भी पकड़े गए हैं। बता दें कि हिंदी के पेपर में भी खूब नकल हुई थी, जिसमें कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
स्टेटिक मजिस्टेऊट सहित 14 कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध होगी एफआईआर
मथुरा। अपर जिला मजिस्टेऊट वित्त एवं राजस्व रवीन्द्र कुमार ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा में 14 फरवरी को अनुपस्थित स्टेटिक मजिस्टेऊट/एडीओ पंचायत गोवर्धन संजीव कुमार शर्मा सहित 14 कक्ष निरीक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक केपी सिंह को आदेश दिये हैं। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बोर्ड परीक्षा चल रही नकल तो कंट्रोल रूम में करें शिकायत
मथुरा। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए जिला मुख्यालय पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय के नियंत्रण कक्ष पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। परीक्षा से सबंधित कोई भी जानकारी या शिकायत दूरभाष संख्या-0565-2470218 पर की जा सकती है।
हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में पकड़े 8 नकलची
जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान नकल रूकने का नाम नहीं ले रही है।
बुधवार को सुबह प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी और इंटरमीडिएट की बहीखाता तथा लेखाशास्त्र की परीक्षा थी। इसमें अंग्रेजी के पेपर में कुल 8 परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़े गए। इनमें से 5 परीक्षार्थी सौभरि इंटर कॉलेज खायरा पर सचल दल प्रभारी अलका तिवारी ने पकड़े। वहीं खरग सिंह इंटर कॉलेज हथकौली में उम्र में हेराफेरी कर पेपर दे रहे 3 परीक्षार्थियों को डीआईओएस केपी सिंह ने पकड़ा। डीआईओएस ने बताया कि बलदेव विकासखंड के गांव हथकौली स्थित खरगसिंह इंटर कॉलेज से उम्र में हेराफेरी करके परीक्षा देते धर्मेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार और इंद्रजीत को उम्र में हेरफेर करने के लिए पकड़ा। इसके साथ ही खरगसिंह इंटर कॉलेज हथकोली के केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा केंद्र पर नियंत्रण ना रख पाने के चलते हटा दिया गया। छाता के गांव खायरा के सौरभि इंटर कालेज में सचल दल ने एक छात्रा सहित पांच को नकल करते हुए पकड़ा। इनमें करण सिंह पुत्र सुखराम, कृष्णा पुत्र सूरजपाल, ब्रजेश पुत्र ओमप्रकाश, कान्हा पुत्र विनोद शर्मा जानकी पुत्री महादेव को नकल करते हुए पकड़ा।
