राजीव एकेडमी की कार्यशाला में एमिटी विवि के प्रोफेसर ने बांटा अनुभव

राजीव एकेडमी की कार्यशाला में एमिटी विवि के प्रोफेसर ने बांटा अनुभव
X

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट में आयोजित एक दिवसीय वैल्थ क्रियेशन विषयक सारगर्भित कार्यशाला में एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. अखिल स्वामी ने एमबीए विभाग के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में ज्ञान रुपी अपनी सम्पत्ति को किस प्रकार अर्जित करें। उन्होंने इस सब के लिए इच्छा शक्ति और अथक परिश्रम को आवश्यक बताया।

उन्होंने बाजार के तीन स्कैप-लार्जकैप, मिडकैप व स्माल कैप की चर्चा की। वैल्यू और प्राइस पर उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान भी किया। बाजार और शेयर मार्केट के बारे में विश्लेषण करते हुए उन्होने इनसे सम्बन्धित विधाओं को समझाया। सलाह दी कि आप स्वयं की पर्सनलिटी को समझकर अपना कॅरिअर चुनें, इसमें ही सार्थकता है।

मुख्य वक्ता के कार्यशाला के पूर्व संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सैना ने माँ शारदा के विग्रह के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए डॉ. अखिल स्वामी का स्वागत किया। एमिटी विवि के प्रोफेसर डा. अखिल स्वामी ने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन करते हुए कहा कि अपने ज्ञान को बढ़ाना स्वयं की सम्पत्ति को अर्जित करना है। जबकि मैनेजमेंट का कोई भी सिद्धान्त स्थाई नहीं है। एक सफल मैनेजमेंटकर्ता को अपने विवेक, भौगोलिक, क्षेत्रीय परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लेना चाहिए। बाजार शास्त्र के यही मानदण्ड हैं।

छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि एक अच्छे एमबीए के छात्र को अच्छा प्रबन्धक बनने के लिए टेऊड सायकल के कन्सेप्ट की गहराई को समझना जरूरी है। चूँकि एमबीए कोर्स स्वयं में एक महत्वपूर्ण कोर्स है। एमबीए के विद्यार्थी को आज के समय में ये पता होना चाहिए कि विश्व के किस कोने में क्या हो रहा है।

आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एमडी मनोज अगवाल ने कहा कि भविष्य में एमबीए के छात्र-छात्राओं को प्रबंधन की बताई इन बारीकियों को अपने निर्णय में उपयोग करना चाहिए। इससे किसी भी कम्पनी के हक में अच्छे निर्णय कर सकें।

Next Story