फिल्म की शूटिंग के दौरान दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन घायल

फिल्म की शूटिंग के दौरान दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन घायल
X

मथुरा। महानगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के मौहल्ला अहीर पाड़ा में फिल्म घंटा की शूटिंग के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की फिल्म की शूटिंग थाना सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहीर पाड़ा में चल रही थी। जहां फिल्म की शूटिंग देखने के लिए आसपास के कई क्षेत्रों के लोग व युवक एकत्रित थे। इसी दौरान फिल्म की शूटिंग के दौरान 29 वर्षीय अनिरुद्ध व उनके मित्र की किसी बात को लेकर यहां रहने वाले कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इतना ही नहीं, लाठी-डंडे तक चलने लगे। अनिरुद्ध के सिर में लाठी लगने से गंभीर चोटें आईं हैं। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया है। सूत्रों के अनुसार, अनिरुद्ध यादव ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरा चला रहे व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद वहीं के स्थानीय लोगों से अनिरुद्ध की कहासुनी शुरू हो गई। छोटी सी कहासुनी ने बड़े विवाद का रूप ले लिया, जिसके चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले व पथराव हुआ। अनिरुद्ध के सिर में एक लाठी लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

Next Story