घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कूल बस ने रौंदा, मौत

X
By - Naveen |6 Feb 2019 10:23 PM IST
Reading Time: मथुरा। थाना हाइवे के गांव जुनसुटी में घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कूल की बस ने रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
थाना हाईवे क्षेत्र के गांव जुनसुटी में घर के बाहर खेल रहे देवी सिंह के दो वर्षीय पुत्र कान्हा उर्फ कृष्णा को सामने से आ रही सिम्बोसिस स्कूल सलेमपुर की बस ने रौंद दिया। जिससे मासूम ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की सूचना से वहां ग्रामीणों का हुज्जूम लग गया। बस चालक बस को छोडक़र भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि कान्हा अपने पिता का इकलौता बेटा था। यह शादी के 10 वर्ष बाद हुआ था। मासूम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। बेटे की मौत से माँ बाप का बुरा हाल है।
Next Story
