36 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर

36 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले गए चोर
X

नेशनल हाइवे पर लगा था आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम

मथुरा। छाता कोतवाली क्षेत्र में चोर 36 लाख रुपये से भरे हुए आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। चोरों ने इस वारदात को अंजाम ऐसी जगह दिया, जहां एनएच 2 पर पुलिस की गश्त रहती है और कोतवाली भी नजदीक है। लूट की वारदात की खबर पाकर एसएसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इससे पहले भी छाता क्षेत्र के अकबरपुर से अज्ञात चोर एटीएम को उठाकर कर ले गए थे। इस घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। क्षेत्र में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत व्याप्त है।

छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत वेकमेट कंपनी के बाहर आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम लगा है। इस पर चोरों की नजर पड़ गयी थी। मंगलवार रात्रि कुछ अज्ञात चोर यहां पहुंचे और रुपए निकालने का प्रयास किया। रुपया निकालने में सफल ना हो सकने के कारण बदमाश पूरी एटीएम मशीन को ही उखाडक़र ले गए। इस एटीएम में 36 लाख रुपये भरे हुए थे। इसकी सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया तुरंत ही छाता पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज फोर्स और छाता सीओ समेत घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए यूपी और राजस्थान बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी। जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया लेकिन इसमें पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

पुलिस अधिकारियों ने एटीएम लगे स्थान और कमरे के शटर को बंद करा दिया है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई। बतादें कि इससे पहले भी छाता क्षेत्र से अकबरपुर से अज्ञात बदमाश एटीएम मशीन को उखाडक़र ले जा चुके हैं। उस घटना का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। ये भी हो सकता है कि जिसने पहले एटीएम उखाड़ा हो वही बदमाश इस घटना में भी शामिल हो।

Next Story