एक्सप्रेस-वे पर ट्रक चालक से लूट, रिपोर्ट दर्ज

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मार्ग पर बदमाशों को पुलिस का भय नहीं है। जब चाहे वे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसा ही मामला थाना सुरीर क्षेत्र में सामने आया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 84 पर खराब ट्रक के चालक से कार सवार चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर चार हजार रुपये नगद और बैटरी लूट ली। पुलिस चालक की तहरीर पर घटना की जांच में जुटी हुई है।
सोमवार की देर रात आगरा के थाना इरादत नगर अहीरपुरा निवासी राजेंद्र आगरा से नोएडा ट्रक आरजे 11 जी ए 8332 ट्रक लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रक थाना सुरीर अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 84 के समीप पहुंचा तो ट्रक का टायर फट गया। जिस पर ट्रक चालक राजेन्द्र ने गाड़ी को साइड में खड़ी कर दिया। उसी दौरान पीछे आ रही कार से चार बदमाश निकले और तमंचा लगाकर ट्रक की बैटरी और चालक से 4000 रुपये लूट कर भाग गए। पुलिस ने राजेंद्र की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब इलाका पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मी बदमाशों की तलाश में जुट गए हैं।
