खेत पर पति को खाना देकर लौट रही महिला को वाहन ने रौंदा, मौत

खेत पर पति को खाना देकर लौट रही महिला को वाहन ने रौंदा, मौत
X

आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर लगा दिया जाम, वाहनों की कतार लगी

मथुरा। मंगलवार सायं गांव बाद के निकट सडक़ पार कर रही एक महिला को टैंकर ने रौंद दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में सूचना गई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। करीब 40 मिनट तक हाइवे पर यातायात ठप्प रहा। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया तब जाकर जाम खुल सका। वहीं थाना हाईवे के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस से उतर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गांव बाद निवासी केहरी सिंह की पत्नी मीरा देवी मंगलवार सायं खेत पर पति को खाना देकर लौट रही थीं। तभी सडक़ पार करते समय बेहद तेज गति से आ रहे कैप्सूल टैंकर ने महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर सडक़ के आसपास खड़े लोगों ने शोर मचाया लेकिन वाहन चालक तेजी के साथ वाहन को भगा कर ले गया। महिला की मौत की सूचना गांव में पहुंची तो परिजनों, ग्रामीणों में आक्रोश में फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

ग्रामीणों को मनाने के लिए एसडीएम, एसपी सिटी, सीओ रिफाइनरी पहुंचे। गुस्साए ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे। इस पर अधिकारियों ने आश्वस्त किया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम को खोला।

वहीं दूसरी ओर हाईवे थाने के सामने बस से उतर रहे मच्छी फाटक खटीक मौहल्ला निवासी पप्पू पुत्र सियाराम को पीछे से आते अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसा देखकर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। हाईवे पर लगी भीड़ को देखकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताते हैं मृतक युवक आगरा के एक नर्सिंग होम में सफाई कर्मचारी था वह अपना कार्य खत्म करके आगरा से घर वापस आ रहा था।

Next Story