जीएलए के शिक्षा संकाय में आयोजित आरोहन में प्रतिभागियों का जलवा

जीएलए के शिक्षा संकाय में आयोजित आरोहन में प्रतिभागियों का जलवा
X

मथुरा। कला, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में अपनी रचनात्मक प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए जीएलए विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय (बीएड) में द्वि-दिवसीय आरोहन कार्यक्रम का शुभारम्भ शनिवार को हो गया। पहले दिन देर शाम तक चले कार्यक्रम में रंगोली, पोस्टर मेकिंग एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, शिक्षा संकाय की प्रचार्या प्रो. कविता वर्मा एवं प्रतियोगिता में पधारे विभिन्न संस्थाओं के अतिथिगणों द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रो. गुप्ता ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य व सफलता के लिए मूल मंत्र के रूप में कठिन परिश्रम के सन्दर्भ में बताया की मेहनत व लगन का कोई विकल्प नहीं है। यदि छात्र-छात्राएं नित और समय सारणी के माध्यम से पाठ्यक्रम व पाठ्यसहगामी क्रियाओं को सुनियोजित रूप से अपने जीवन में पालन करें तो उन्हें सफलता व उपलब्धि अर्जित करने से कोई भी नहीं रोक सकता।

प्रतियोगिता में मथुरा, आगरा, हाथरस, कोसी व अलीगढ़ के अनेकों विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों से प्रतियोगियों की सहभागिता रही। आयोजन के प्रथम दिन पोस्टर मेकिंग, रंगोली, गायन (एकल व समूह) एवं नृत्य (भारतीय व पाश्चात्य) प्रतियोगिताओं में सहभागिता की और अपने अनूठे प्रदर्शन के माध्यम से सभी की प्रशंसा प्राप्त की।

शिक्षा संकाय की प्राचार्या प्रो. कविता वर्मा द्वारा प्रतियोगियों की अविस्मणीय प्रस्तुतियों को सराहा व धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कला व संगीत के महत्त्व को बताते हुए इसकी शैक्षिक, व्यावहारिक व व्यावसायिक उपयोगिता को स्पष्ट किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दुर्ग सिंह चौहान द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संकाय के शिक्षक ज्योति शर्मा, प्रीती वर्मा, डॉ. दयाल संधु, संगीता गुप्ता एवं राजेश कुमार सिंह एवं राजकुमार द्वारा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Next Story