रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में मना छात्रों का विदाई समारोह

मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल (सीनियर सैक्शन) में कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती लता गोयल, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती पुष्पलता गुप्ता, प्रधनाचार्य राजेश शर्मा, उपप्रधानाचार्य प्रभात सिंह एवं श्रीमती सुप्रिया शर्मा ने उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सर्वप्रथम छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा हिंसा के विरुद्ध ईश्वर से प्रार्थना की गई। विद्यालय के छात्रों ने अनेकों नृत्य एवं संगीत से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कक्षा 12 के छात्रों द्वारा विद्यालय की यादें साझा की गईं। मिस्टर आरएसपीएस शिवम सिंह को चुना गया।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती लता गोयल एवं प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी छात्रों को उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं।
