राजीव एकेडमी के आठ छात्रों का आईसीआईसीआई में चयन

मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट के अंडर ग्रेजुएट कोर्सों के आठ विद्यार्थियों को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कम्पनी में उच्च पैकेज पर जॉब ऑफर लैटर दिये गए हैं जिससे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है।
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित कैॅम्पस प्लेसमेंट के दौरान आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कम्पनी ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरान्त प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार लिया। जिसमें बी.ईकॉम के केशव गौर, आयुष अग्रवाल, बीबीए के अशोक राजपूत, दीपक सोनी, गौरव भारद्वाज, राम शर्मा, तृप्ति खत्री, दीपक उपाध्याय को चयनित किया गया। आरके एजूकेशन हब के चेयरमैन डॉ. राम किशोर अग्रवाल ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि संस्था का संकल्प है कि व्यावसायिक कोर्सों के सभी विद्यार्थी अच्छी नौकरी प्राप्त करें। इसके लिए सभी को अपने कर्तव्यों का ठीक प्रकार से पालन करना होगा। वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज आईटी के युग में स्वयं को उसके अनुसार ढालना पहली प्राथमिकता है। एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी हर समय ज्ञान के क्षेत्र में अपडेट रहें ताकि प्लेसमेंट साक्षात्कार में वे अव्वल नम्बर पर ही रहें।
राजीव एकेडमी के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सैना ने कहा कि विद्यार्थी का ज्ञान और कार्य कौशल उसकी बड़ी पहचान हैं। राजीव एकेडमी हमेशा ऐसे सभी विद्यार्थियों को उनकी मंजिल हासिल करवाने के लिए उनके साथ है।
