डॉ. आरएस मौर्या बने जिला अस्पताल के सीएमएस

डॉ. आरएस मौर्या बने जिला अस्पताल के सीएमएस
X

मथुरा। हाथरस से ट्रांसफर होकर आए डा. आरएस मौर्या ने आज महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में सीएमएस का चार्ज ग्रहण कर लिया। पूर्व में डा. मौर्या जिला अस्पताल में सर्जन के रूप में कार्य कर चुके है। शासन ने पूर्व में इनका यहां से कन्नौज ट्रंासफर कर दिया था। उसके बाद सात माह पूर्व हाथरस के बांगला अस्पताल में कार्यरत थे। जहां से इन्हें सीएमएस मथुरा बनाकर भेजा गया है।

डा. मौर्या ने बताया कि जिला चिकित्सालय की स्थिति वे वे परिचित हैं। शासन की मंशा के अनुरूप ही मरीजों का उपचार किया जाएगा। जिला अस्पताल में जो भी सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध हैं उन्हीं से मरीजों का इलाज होगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा देना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि दूर ग्रामीण क्षेत्रों से जिला अस्पताल इलाज की आस लेकर मरीज आते हैं अब वे यहां से निराश होकर नहीं लौटेंगे। अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी में शत प्रतिशत चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी। सुबह उन्होंने चार्ज ग्रहण करने के बाद सभी वार्डो, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर, एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड, ब्लड बैंक तथा ऑपरेशन थियेटर का बारीकी से निरीक्षण किया।




Next Story