सीएमओ कार्यालय पर 10वें दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना

सीएमओ कार्यालय पर 10वें दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य कर्मियों का धरना
X

मथुरा। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनरतले आंदोलित कर्मचारी बीती सायं लखनऊ के लिए रवाना हुए। बुधवार को लखनऊ के आलमबाग में इन संविदा कर्मचारियों ने प्रदेशभर से आए कर्मचारियों के साथ धरना प्रदर्शन में भाग लेकर सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराया। शेष बचे संविदा कर्मचारियों ने 10 वें दिन अपना धरना प्रदर्शन सीएमओ कार्यालय पर किया।

प्रदर्शन के दौरान आंदोलित कर्मचारियों ने सरकार पर वायदा खिलाफी और कर्मचारी हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। सीएमओ कार्यालय में चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने आश्वासन दिया कि संविदाकर्मी और आशा बहनों की मांगों को सरकार तक पहुचाएंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष मदनगोपाल एवं सचिव पवन गौतम ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर समस्त उत्तर प्रदेश संविदाकर्मियों आशा बहनों द्वारा बुधवार को लखनऊ में धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए गए। लखनऊ जाने वालों में ममता चौधरी लक्ष्मीदेवी कविता कमलेश विकास मिश्रा विवेक सारस्वत गोविंद यतेन्द्र कौशिक प्रेम प्रकाश शुक्ला ओम शर्मा अजय दया शंकर उमाशंकर रामदास राजपूत, पिंकी चौधरी आलोक तिवारी नवल किशोर यादव श्याम सुंदर वर्मा आदि थे।

वहीं बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर शेष बचे संविदा एएनएम, आशा कार्यकत्रियों ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। यहां धरने में डा. मुकेश शर्मा, डॉ. दयाशंकर शर्मा, राजकुमार सारस्वत, संजय सिहोरिया, पुष्पेन्द्र चौधरी, बबली चौधरी, कुमारी फौजिया, डॉ. दयाशंकर, राजकुमार सारस्वत, अर्चना गौड़, लक्ष्मी, अनीता, विमलेश, कृष्णकांत, विनोद चौधरी, कुलदीप सारस्वत, सपना, पूनम और उर्मिला सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।


Next Story