रतनलाल फूलकटोरी में 70वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

मथुरा। रतनलाल फूलकटोरी देवी सीनियर सैकेण्ड्ररी स्कूल में 70वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आगन्तुक महानुभावों द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ-साथ अमर शहीदों के जयघोष से सम्पूर्ण परिसर गुंजायमान हो गया।
माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व रविन्द्र कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक कारिन्दा सिंह, पूज्य संत गोविन्दानन्द तीर्थ, एवं सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया व विद्यालय के संस्थापक स्व. श्री कुंजबिहारी लाल के तैल चित्र पर समस्त अतिथि एवं प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पार्चन किया गया।
छात्रा बहिनों द्वारा वीणावादिनी माँ शारदे की वन्दना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती ममता जैन जी द्वारा मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत कर स्वागत किया गया। तदोपरांत अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
अतिथि परिचय एवं स्वागत के उपरान्त विद्यालय की बालिका बहिनों द्वारा देशभक्ति नृत्य जिसके बोल 'मैं रहूँ या ना रहूँ भारत ये रहना चाहिए प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह द्वारा विद्यालय के क्रियाकलापों से अवगत कराते हुए प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात् विद्यालय की बालिकाओं द्वारा योगा नृत्य प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत विद्यालय की छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कई मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम अध्यक्ष विधायक कारिन्दा सिंह ने विद्यालय की निरन्तर प्रगति की कामना करते हुए विद्यालय की छात्रा बहिनों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं गणतन्त्र दिवस की बधाई दी।
मुख्य अतिथि रविन्द्र कुमार ने बालिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए उनके आगे बढऩे को प्रेरित किया तथा सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया।
संत गोविन्दानन्द तीर्थ ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए पूर्ण आजादी के महत्व को समझाया तथा एसडीएम आरके पांडेय ने बालिकाओं को भारत के गौरव से परिचित कराया। विद्यालय अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई दी।
वीर प्रसूता भारत माता की आरती के उपरान्त कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक ब्रजकिशोर अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. रोशन लाल, मोहन लाल अग्रवाल, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. नीता सिंह एवं विद्यालय की आचार्या बहिनें एवं बन्धु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी कौशिक रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मधु सारस्वत एवं श्रीमती अर्चना उपाध्याय के निर्देशन में कु. साक्षी अग्रवाल व कु. सृष्टि गुप्ता ने किया।
