युवा सर्राफा एकादश ने नियो की टीम को पांच विकेटों से हराया

युवा  सर्राफा एकादश ने नियो की टीम को पांच विकेटों से हराया
X

मथुरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलंकार क्रिकेट ग्राउंड पर एक मैत्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। एक तरफ युवा सर्राफा कमेटी की टीम थी तो दूसरी ओर नियो एकादश के खिलाड़ी। खेल मैदान पर टॉस से पहले राष्ट्रीय गान की धुन ने देशभक्ति का जज्बा भर दिया। मुख्य अतिथि मेयर डा. मुकेश आर्य बंधु और उद्योगपति पवन चतुर्वेदी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

टॉस नियो टीम के कप्तान नीरज चतुर्वेदी ने जीता और पहले खेलने का निर्णय लिया। नियो की शुरूआत बेहद खराब रही। संगम और संटू मात्र चार-चार रन बनाकर आउट हो गए। लडख़ड़ती पारी को हरित सब्बरवाल और प्रमोद ने संभाला। प्रमोद ने अपनी 17 रन की पारी में एक दिलकश छक्का भी लगाया। हरित सब्बरवाल ने 39 रनों की खूबसूरत पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। नियो की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 112 रन बनाकर आउट हो गई।

सर्राफा एकादश की ओर से टिन्नू ने दो, गौरांग और निमाई ने एक-एक विकेट लिया। 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्राफा एकादश की शुरूआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान मनीष भार्गव ने 41 रन और टिन्नू ने 26 रनों की आकर्षक पारी खेली। निमाई ने छक्का मारकर अपनी टीम को शानदार अंदाज में जीत दिलाई। विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी पदमश्री मोहन स्वरूप भाटिया, भाजपा विधायक पूरन प्रकाश, जिला अध्यक्ष नगेन्द्र सिकरवार, नियो न्यूज के निदेशक अनिल शर्मा, सुनील शर्मा ने संयुक्त रूप से दी। मैन ऑफ मैच टिन्नू, बैस्ट बैट्समैन हरित सब्बरवाल, बैस्ट बॉलर निमाई चुने गए।

इस अवसर पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता रह चुके प्रदीप माथुर, उद्योगपति महेश पाठक, प्रतुल अग्रवाल, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह, एसडीएम क्रांति शेखर सिंह, भाजपा के महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर, उपजा के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु, राकेश तिवारी, गिरधारी लाल पाठक, पन्ना लाल गौतम, नियो न्यूज के हैड अमित श्रीवास्तव गोल्डी, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद भारद्वाज, अजय खंडेलवाल, धीरेंद्र सिंह, सुबोध सोनी, सुनील पंजवानी, धनपाल, शाहिद अली, पवन आनंद, राकेश, हिमांशु, आदि, पवन, हर्ष, युवा सर्राफा एकादश की ओर से मुकुल अग्रवाल, चेतन, गौरांग, अखिलेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन दीपक चतुर्वेदी बैंकर ने किया।




Next Story