पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े दो नकलची, डिवाइस से कर रहे थे नकल

मथुरा। उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस (पुरुष महिला) एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय परीक्षा चल रही है। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने चौतरफा कड़ी सुरक्षा की हुई है। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। रविवार को पहली पाली में मथुरा पुलिस ने दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है, जो कि डिवाइस के जरिए नकल का प्रयास कर रहे थे। इसके अलावा दो अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हाइवे थाना क्षेत्र अन्तर्गत सतोहा में गोविंद सस्वती इंटर कॉलेज में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से परीक्षा दे रहे एक छात्र को पकड़ा। तलाशी में उसके कपड़ों में डिवाइस लगी हुई थी, जिसके जरिए वह नकल करने का प्रयास कर रहा था। पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील निवासी आगरा बताया। यहां पुलिस ने शक के आधार पर दो अन्य लोगों को बाहर से पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही हैं।

वहीं महावन स्थित ए.के. डिग्री कॉलेज में भी पुलिस ने नकल करने का प्रयास करते एक छात्र को पकड़ा। इसके कपड़े में डिवाइस लगी हुई थी। इसने अपना नाम विजेन्द्र निवासी अलीगढ़ बताया। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि दो लोगों को पकड़ा है। पूछताछ में पकड़े गए छात्रों ने बताया कि 20 हजार रुपये में यह डिवाइस खरीदी थी। उन्होंने कहा कि इन डिवाइस की जांच की जा रही हैं व पकड़े गए लोगों के कनेक्शनों की भी जांच पुलिस कर रही है।




Next Story