तेज रफ्तार स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलटा खाई, व्यापारी की दर्दनाक मौत

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में रविवार की दोपहर माइलस्टोन 75 के समीप एक्सप्रेसवे पर स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार चला रहे आगरा के व्यापारी सलिल जैन पुत्र मुकेश जैन की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सलिल जैन दिल्ली से स्पेयर पाट्र्स का सामान लेकर यमुना एक्सप्रेसवे से आगरा लौट रहे थे। बताया जाता है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। उसका इंजन तक निकलकर सडक़ पर आ गया। प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि कार से मिले स्पेयर पाट्र्स के सामान से युवक व्यापारी लग रहा है। परिजनों को जानकारी दे दी है। चालक को नींद की झपकी आने के कारण कार बेकाबू हुई है।
