कुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बना है नयति आरोग्य मंदिर

कुंभ मेले में आकर्षण का केंद्र बना है नयति आरोग्य मंदिर
X

तंबाकू मुक्त प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए टाटा मेमोरियल के साथ ओरल कैंसर स्क्रीनिंग की अच्छी पहल

मथुरा/प्रयागराज। तंबाकू मुक्त उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिये नयति हैल्थकेयर, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, बायोकॉन राज्य सरकार के साथ कुंभ को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने की मुहिम में बेहतर तरीके से अपनी भूमिका निभा रहा है। आरोग्य मंदिर में, मुंह के कैंसर की आसानी से जांच के लिए बेहतरीन एवं विश्वस्तरीय उपकरण एवं तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग के अलावा विशेषज्ञ डाक्टर तंबाकू से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में भी श्रद्धालुओं को जानकारी प्रदान कर रहे हैं। किसी भी प्रकार का कैंसर रोगी पाए जाने पर मरीज को तत्काल कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल भेजा जा रहा है और गंभीर स्थिति में पहुंच चुके कैंसर के मरीजों को नयति मेडिसिटी स्थित कैंसर सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है।

कैंसर मुक्त राज्य बनाने में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना एवं समर्थन करते हुए नयति हैल्थकेयर की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में भारत में तम्बाकू की खपत काफी कम हुई है, इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में मुंह के कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। हम कुंभ में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर की स्थापना करके तंबाकू मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसी भी कार्यक्रम का समर्थन करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि भविष्य में भी हम अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। हम कुंभ में आये हुए सभी अखाड़ों के साधु संतों से भी आग्रह करेंगे कि तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अपने यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बतायें, जिससे कि प्रदेश और देश तम्बाकू मुक्त होने की दिशा में बढ़ सके।

इस अवसर पर नयति मेडिसिटी स्थित कैंसर सेंटर के चेयरमैन प्रो. डॉ. शांतनु चौधरी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश आत्रे ने कहा कि आरोग्य मंदिर में प्रतिदिन लगभग 400 से 500 मरीज किसी न किसी बीमारी की वजह से आ रहे हैं। आरोग्य मंदिर में आने वाले मरीजों में अधिकतर बुखार, सिरदर्द, उल्टी-दस्त, शारीरिक कमजोरी, डाइबिटीज, सांस से संबंधित आदि बीमारियों के मरीज हैं।




Next Story