संस्कृति यूनिवर्सिटी के 50 छात्र-छात्राओं को मिला फाइव स्टार होटलों में सेवा का अवसर

संस्कृति यूनिवर्सिटी के 50 छात्र-छात्राओं को मिला फाइव स्टार होटलों में सेवा का अवसर
X

मथुरा। संस्कृति यूनिवर्सिटी युवा पीढ़ी के सभी मानकों पर खरा उतरती है। हाल ही संस्कृति यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ टूरिज्म एंड हास्पिटलिटी के 50 छात्र-छात्राओं को देश के जाने-माने फाइव स्टार होटलों में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर मिला है।

संस्कृति यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ टूरिज्म एंड हास्पिटलिटी के विभागाध्यक्ष पीयूष कुमार झा और असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप बनर्जी का कहना है कि यह सत्र हमारे विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्धियों भरा रहा है। शिक्षा पूरी करने से पहले ही जिस तरह फाइव स्टार होटलों ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को देखते हुए सेवा का अवसर दिया है, वह काबिलेतारीफ है। वाराणसी के ताज गंगेज ने आसिफा खानम, रेखा, जीतेन्द्र, पंकज, योगेश कुमार, लखनऊ के हयात रीजेंसी ने सुयश रंजन व राहुल, नई दिल्ली के द ग्रांड होटल ने करिश्मा जैन, जैत्या मौलिक, संगम शर्मा, अंकित कटारा, अंकित शर्मा, गौरव शर्मा, राहुल, मिलन कुमार मजुमदार, मनीष कुमार शर्मा, निशांत माहेश्वरी तथा कन्हैया पांडेय, हैदराबाद के गोलकोंडा रिसोर्ट ने राहुल, आकाश, राहुल कुमार, मोहम्मद हमीद, तेजश पाठक, योगेश कुमार, महेन्द्र, सलीम, विक्रांत व सूरज, बैंगलूरु के आईटीसी फारच्यून ने अमर भार्गव, चंद्रकेत, किपा विवेक, संजीव, सोनू, रतन बर्मन, ललित कुमार तथा संजय तथा पार्क प्लाजा गुरुग्राम ने मनीष कुमार, काजल सिंह और सनी को उच्च पैकेज पर अपने-अपने संस्थानों में सेवा का अवसर प्रदान किया है।

छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर कुलाधिपति सचिन गुप्ता का कहना है कि उद्योग जगत की आवश्यकताओं को देखते हुए ही संस्कृति यूनिवर्सिटी अपने पाठ्यक्रम चला रही है। यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं निरंतर नेशनल और मल्टीनेशनल कम्पनियों में सेवा का अवसर पा रहे हैं। उपकुलाधिपति राजेश गुप्ता का कहना है कि संस्कृति यूनिवर्सिटी ने समय के साथ चलने और इसके लिए जरूरी उपायों को करने में तत्परता एवं अभिरुचि दिखाई है। संस्थान के कुलपति डा. राणा सिंह का कहना है कि संस्कृति यूनिवर्सिटी में युवाओं के करियर को संवारने के लिए कई सारे ऑप्शंस पर ध्यान दिया जाता है।

Next Story