प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में दलालों से मिलकर अधिकारी कर रहे हैं धांधली

मथुरा। अखंड भारत पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश सैनी ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रुप से चलाई जा रही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभार्थियों तक पहुंचने वाली राशि में कुछ सक्रिय दलालों के चलते सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा की जा रही धाँधली को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजा है।
शिकायत पत्र में रमेश सैनी ने कहा है कि आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त के रूप में पचास हजार रुपये की धनराशि दी जाती हैं। लेकिन डूडा विभाग में पल रहे कुछ सक्रिय दलालों द्वारा 10 से 15 प्रतिशत तक रिश्वत के रूप में तय नहीं कर लेते तब तक लाभार्थियों के खाते में धनराशि नही आती। दूसरी और तीसरी किश्त लाभार्थियों को 6-6 माह से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी प्राप्त नहीं हुई है।
ऐसी सर्द रातों में लाभार्थियों ने किसी तरह 30 से 40 प्रतिशत कार्य कर लिया है। तो वह बिना छत एवं शौचालय के कैसे अपने परिवार के साथ उन अधूरी चार दीवारी में रहेगें। अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारियो द्वारा विभाग में पैसा न होने की बात कह कर टाल देते है।
रमेश सैनी ने शीघ्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना कि किश्त सम्बन्धित विभाग से लाभार्थियों के खाते में डालने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि अगर लाभार्थियों के खाते में शीघ्र किश्त नहीं आती है। तो सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन अनशन करने को विवश होना पड़ेगा।
