प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 10 सोलर चर्खा किये वितरित

मथुरा। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत खादी और ग्रामोद्योग विकास एवं सतत् स्वरोजगार प्रोत्साहन नीति के अन्तर्गत सोलर चरखा प्रशिक्षण एवं वितरण योजना के अन्तर्गत पं. भारतरत्न महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित गौशाला श्री मथुरा-वृन्दावन हासानन्द गोचर भूमि ट्रस्ट समिति एवं खादी एवं ग्रामोद्योग बार्ड, मथुरा द्वारा सोलर चरखा वितरण कार्यक्रम का आयोजन कल्याण धाम, सरस्वती कुण्ड, खाड़ वालों की बगीची पर आयोजित किया गया।
परिक्षेत्रीय ग्रामोधोग अधिकारी, आगरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सोलर चरखा के माध्यम से सूत तैयार करने में कम समय में ज्यादा उत्पादन होगा। पारम्परिक चरखे से बुनकर मजदूर दिन में 8 घंटे काम करने पर रूपये 160 कमाते हैं। वहाँ सोलर चरखे के द्वारा दिन में रूपये 360 तक कमा पाएंगे। इस तरह उनके आय में वृद्धि होगी। इस योजना का उद्देश्य बुनकर (शिल्पकार) सूत कातने वाले मजदूरों के आय में वृद्धि करना तथा उनको रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट सचिव सुनील कुमार शर्मा द्वारा किया गया और उनके द्वारा कार्यक्रम के विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि गौशाला द्वारा बृज के समग्र विकास का कार्य किया जा रहा है इस योजना के अन्तर्गत ट्रस्ट द्वारा धौरेरा गॉवों से चयनित 10 ग्रामीण महिलाओं को कुटीर उद्योग से जोडऩे के लिये सोलर चरखा प्रदान किये गये। इस के साथ यह भी बताया गया कि खादी आश्रम, द्वारा इन महिलाओं को कच्चा माल प्राप्त कराया जायेगा और खादी क्षेत्र का प्रचार-प्रसार हो सके ताकि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण करने योग्य नमूने तैयार किए जा सके खादी के बाजार में वृद्धि हो जिससें वह अपने आय में वृद्धि कर अपने आप को स्वावलंबी बन सके।
इस अवसर पर ओपी चक, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी मथुरा, अगर चन्द शर्मा गांधी आश्रम, व्यास दुबे, प्रबन्धक गॉधी आश्रम, पंकज गुप्ता सहायक गॉधी आश्रम, सीएस शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
