युवाओं को दी बैंकिंग की जानकारी

मथुरा। ज्ञान ज्योति वित्तीय साक्षरता केन्द्र द्वारा जिला ग्रामोद्योग विभाग द्वारा द्वारा नौहझील ब्लंक के मिठ्ठौली गांव में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में केन्द्र के सलाहकार अमित चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पीएमईजीपी योजना में ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए 1 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।

उन्होंने बताया कि इस योजना में एससी वर्ग को 35 प्रतिशत छूट का प्रावधान है तथा ब्याज का भुगतान विभाग द्वारा भरा जाएगा। केवल पैसा लेकर समय से वापस करना है। इस योजना में टेंट का कार्य, चावलमिल, आटा चक्की, मोटर बाईडिंग, रेडीमेट गारमेन्ट, बैटरी का कार्य, दुग्ध उत्पादन निर्माण इकाई, पशु चारा ईकाई, ढाबा खोलने, भगवान पोशाक निर्माण, अचार पापड़ उद्योग, अगरबत्ती, मोमबत्ती, नलसाजी, व अन्य कई उद्योग लगाकर अपने गांव में ही लोगों को रोजगार प्रदान कर सकते है।

इस योजना में 1 लाख से लेकर 10 लाख तक लोन ले सकते है। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमर चन्द्र शर्मा, पंकज गुप्ता व सैकड़ों की संख्या में गावं के गणमान्य किसान उपस्थित रहे। सभा का संचालन अमित चतुर्वेदी ने किया।

Next Story