प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने मारी गोली, युवक की मौत, किशोरी गंभीर

मथुरा। कोतवाली क्षेत्र में नया बस अड्डे के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक ने लड़की को गोली मारकर कुछ ही दूरी पर स्वयं को भी गोली मार ली। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवती अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रही है। दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की द्वारा शादी न करने पर दोनों ने यह कदम उठाया। युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला शहर की थाना कोतवाली की चौकी भाग बहादुर क्षेत्र के गुरु नानक नगर इलाके का है जहां गुरुवार की दोपहर पूर्वान्ह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने गोली मारकर एक युुवती को घायल कर दिया एवं खुद को भी उसी पिस्टल से गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने घायल लड़की को उपचार के लिए नयति अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव के पास से उसका बैग एवं पिस्टल बरामद कर ली है। बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को एक लेडीज अंगूठी एवं चार पन्नों का सुसाइड नोट तथा युवक का मोबाइल बरामद हुआ है। मृतक के बैग में से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान दिनेश पुत्र विजय कुमार 25 वर्ष निवासी बिजली घर रोड मुरसान जनपद हाथरस के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर विजय शंकर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्रवण कुमार सिंह के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।
इस संबंध में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि दो साल से दिनेश का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह पेशे से इंजीनियर था वह प्राइवेट कम्पनी में नौकरी कर रहा था। जबकि लड़की मथुरा के एक कालेज से बीएड कर रही थी। लड़की की बड़ी बहन महोली रोड पर रहती है। चार दिन पूर्व वह उसके यहां आई हुई थी। बुधवार को सुबह दिनेश ने उसे फोन कर नये बस अड्डे पर बुलाया था वहीं दोनों के मध्य किसी बात को लेकर तकरार भी हुई। सुसाइट नोट में यह भी पता चला कि लड़की के परिजन व लड़की उससे अभी शादी नहीं करना चाह रही थी।
लड़की चाह रही थी कि पहले युवक की सरकारी नौकरी लग जाए तब वह शादी करेगी। इसी वजह से वह काफी दिनों से टेंशन में चल रहा था। जिस पिस्टल से गोली मारी गई थी वह लाइसेंसी नहीं है। सूचना पर लड़की व युवक के परिजन यहां पहुंच गए। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
