नन्द गांव पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया

X
By - स्वदेश डेस्क |31 March 2020 7:54 PM IST
Reading Time: मथुरा। नन्द गाँव में आज लॉकडाउन एवं यहाँ लागू धारा 144 का उललंघन करने के कारण 5 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। नंद गाँव चौकी प्रभारी ने प्रेम नारायण शर्मा ने आज क्षेत्र में गश्त के दौरान कोरोना वायरस के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप[ में गिरफ्तार किया। उन्होंने चेकिंग के दौरान 3 वाहनों का ई-चालान तथा एक मोटरसाइकिल को 207 एमबी एक्ट के अंतर्गत सीज की कार्रवाई की। जिसके बाद थाना बरसाना पर अपराध संख्या 94/2020 धारा 188/269 आईपीसी दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
Next Story
