मथुरा में मौलवियों का बड़ा फैसला: निकाह में बैंडबाजा और DJ पर पाबंदी, काजी पर 11 हजार रुपए जुर्माना

मथुरा में मुस्लिम विवाह समारोहों में होने वाली शाही खर्ची और सोशल मीडिया दिखावे को रोकने के लिए मौलवियों ने बड़ा फैसला लिया है। ईदगाह कमेटी ने फतवा जारी करते हुए तीन प्रमुख नियम लागू किए हैं.
ये है नियम
निकाह में बैंडबाजा और DJ नहीं बजेंगे।
दूल्हाभाती की रस्म नहीं होगी।
शादी मस्जिद में होगी, बैंक्वेट हॉल बुकिंग पर रोक।
नियम तोड़ने पर होगा हुक्कापानी और जुर्माना
ईदगाह कमेटी ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई परिवार या मौलाना इन नियमों की अवहेलना करता है तो. उस परिवार का सामाजिक बहिष्कार (हुक्कापानी) किया जाएगा.चोरी-छिपे या नियमों के विरुद्ध निकाह पढ़वाने वाले मौलाना पर 11 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा. मौलाना मो. अकबर काजिमी ने कहा कि यह निर्णय सभी मुस्लिम बिरादरी पर लागू होगा। नियमों की अनदेखी करने वालों को समाज द्वारा भी चेतावनी दी जाएगी।
पाबंदी की वजह
मौलवियों का कहना है कि सोशल मीडिया और दिखावे के चलते लोग लाखों रुपये खर्च करते हैं, कई बार कर्ज तक ले लेते हैं। बैंडबाजा और DJ शादियों में झगड़े और विवाद भी पैदा करते हैं। कमेटी ने फैसला किया कि निकाह समारोह को सादगी भरे अंदाज में मनाना चाहिए, ताकि मध्यमवर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ कम पड़े।
मौलाना और ईदगाह कमेटी का संदेश
हाजी सादिक, ईदगाह कमेटी के उपाध्यक्ष, ने कहा: ईदगाह कमेटी के बैनर के नीचे सभी बिरादरी के लोग इकट्ठा हुए। अब शादियों में दिखावे और फिजूलखर्ची को रोकना समय की मांग है। यह मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए राहत का कारण बनेगा। मथुरा के मौलवियों की इस पहल से शादी समारोहों में सादगी और परंपरा का संदेश फैलाने की कोशिश की जा रही है।
