अपडेट: गोलीकांड में दो लोगों की मौत, पुलिस तलाश रही है वजह

X
By - Swadesh News |22 Jun 2020 3:53 PM IST
Reading Time: मथुरा। शहर में होलीगेट की गली भीकचंद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला सोमवार सुबह करीब 8.15 बजे का है।
बताया गया है कि हथियार लहराते हुए तीन युवक भीकचंद गली में आए। उन्होंने गली में मौजूद सुंदर को निशाना बनाकर फायर किए। बीच-बचाव में हमलावरों की गोली बसंत चतुर्वेदी और अन्य को भी लग गई।हमलावरों की गोली से सुंदर और बसंत की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए।
Next Story
