उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की आजम खां मामले पर दो टूक - जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी
X
By - Swadesh News |1 Aug 2019 3:34 PM IST
Reading Time: वृंदावन में परिवार सहित की पूजा अर्चना
उन्नाव कांड, आजम खां प्रकरण पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की दो टूक, वृंदावन में परिवार सहित की पूजा अर्चना वृन्दावन। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को अपनी पत्नी व पुत्री के साथ ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने दर्शन व पूजन कर देश और प्रदेश के मंगल की कामना की। इसके साथ ही वीआईपी मार्ग स्थित निकुंज भवन में विशेष पूजन तथा हवन यज्ञ में आहुति देकर पुण्य कमाया।
पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डिप्टी सीएम मौर्य ने सांसद आजम खां पर लगे आरोप के विरुद्ध सपा द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी। पुलिस और प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रहा है। उन्नाव कांड के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच चल रही है और सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। आरोपी विधायक भाजपा से पहले निष्कासित किया जा चुका है।
Next Story
