बिना वीजा आठ साल से वृंदावन में रह रहा विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मथुरा। वृंदावन में बिना वीजा के आठ साल से रह रहे विदेशी नागरिक को पुलिस ने मंगलवार देर रात इस्कॉन मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। बुधवार को उसे मीडिया के सामने पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि विदेशी नागरिक के पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं। आईबी व लोकल इंटेलीजेंस टीम उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी श्रवण कुमार ने बताया कि खुफिया एजेंसी द्वारा सूचना मिल रही थी कि वृंदावन में अवैध रूप विदेशी यहां रह रहे हैं। सूचना पर एलआईयू टीम प्रभारी धर्मवीर एवं रमणरेती चौकी प्रभारी विपिन गौतम ने रात करीब 11 बजे इस्कॉन मंदिर के स्थित एमबीडीए के पास से कनाडा के रहने वाले 55 वर्षीय रयान एडवार्ड ग्लाड स्टोन पुत्र स्व. थोमस अरथर ग्लांड स्टोन को गिरफ्तार किया। ये इस्कान मन्दिर भक्तिवेदान्ता स्वामी मार्ग रमणरेती में ब्रहमचार्य आश्रम केये कमरा नं 88 में रह रहा था। इसके पास वीजा नहीं था। अन्य प्रमाण पत्र के बारे में जब कनाडा दूतावास से पता कराया तो वह फर्जी निकले। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2010 से वकील के माध्यम से फर्जी परिपत्र तैयार कराकर भारत में रह रहा है। आईबी व लोकल इंटेलीजेंस टीम इससे पूछताछ में जुटी है।
