वृंदावन में शुरू हुआ होली महोत्सव, संत सुतीक्ष्णदास ने कहा- भक्तों को होती है आनंद की अनुभूति

X
By - स्वदेश डेस्क |5 March 2023 10:16 PM IST
Reading Time: वृंदावन। बंशीवट स्थित श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी पर ठा. कौशल किशोर के सानिध्य में होली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें संत-महात्माओं एवं भक्तों द्वारा फूल, गुलाल व रंगों की होली खेली गई।
श्रीनाभापीठाधीश्वर जगदगुरु सुतीक्ष्ण दास ने कहा कि वैदिक परंपरा सनातनी के लिए होली महोत्सव एक अलग पहचान रखता है। यह उत्सव भक्तों को आनंद की अनुभूति के साथ रंगों में डुबो देता है। संयोजक महंत अमरदास महाराज ने कहा कि रंगों के त्यौहार पर सभी भक्तों के द्वारा इस प्रकार का दिव्य व भव्य आयोजन रामानंदीय वैष्णव सेवा ट्रस्ट के संयोजन में प्रत्येक वर्ष होता है।
इस अवसर पर महंत अवधेश दास, पातालपुरी पीठाधीश्वर, नंदकिशोर अग्रवाल, मोहन शर्मा, भरतलाल शर्मा, गोपेश दास, दीपक तिवारी, मनमोहन दास, विजयकृष्ण, जिला प्रचारक चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे।
Next Story
