कोरोना के खिलाफ जंग में तालियों से गूंज उठी वृन्दावन की गलियां
मथुरा। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए पूरे देश के साथ- साथ मथुरा- वृन्दावन भी रुक गया। शाम को घडी में पांच बजकर पांच मिनट होते ही पूरा वृन्दावन अपने घरों की छतों एवं घर के बाहर तालियां, शंख एवं थालिया बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का अभिवादन किया।
जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों की सुरक्षा में तैनात पुबांके बिहारी चौकी पर थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे एवं बांके बिहारी जी चौकी प्रभारी विपिन गौतम जी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह उप निरीक्षक अमित कुमार एवं समस्त स्टाफ द्वारा तालियां बजाकर देशवासियों का समर्थन किया। इसी के साथ रसियन गेस्ट हाउस में रहने वाले लोगों ने शंखनाद एवं तालियां बजाकर और हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे के नारों के साथ तालियां एवं शंख बजाकर कोरोना के खिलाफ जंग में भाग लिया।
