वृन्दावन : डीएम और एसएसपी ने वृंदावन क्षेत्र का किया निरीक्षण

X
By - स्वदेश डेस्क |30 March 2020 5:37 PM IST
Reading Time: मथुरा। डीएम वैश्विक महामारी के चलते हुए डीएम राम मिश्र एवं एसएसपी गौरव ग्रोवर ने वृंदावन का औचक निरिक्षण किया। इस निरिक्षण के दौरान उनके साथ थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे एवं मथुरा गेट चौकी प्रभारी राजवीर सिंह एवं समस्त स्टाफ ने क्षेत्र का भ्रमण किया।
अनाज मंडी में व्यापारियों से बात करते हुए व्यापारियों से कहा मंगलवार को अपनी दुकानें बंद करने एवं शासन प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।उन्होंने पुलिस कर्मियों को लॉक डाउन का पालन कराने के निर्देश दिये। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने डीएम और एसएसपी साहब ने अनाज मंडी में बंदरों को चने खिलाए सराहनीय कार्य किया लोगों से अपील कि अपने घरों से ना निकले अपने घर ही रहे लोक डाउन का पालन करें।
Next Story
