- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश नाकाम, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था नदीम
- बच्चों को राष्ट्रध्वज सौंप, मुख्यमंत्री योगी ने शुरू किया 'हर घर तिरंगा' अभियान
- शिंदे गुट में सामने आई दरार, विधायक ने उद्धव के पक्ष में किया ट्वीट
- राजू श्रीवास्तव के निधन की सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, परिवार ने कहा-अफवाहों पर ने दें ध्यान
- प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल खेलों के भारतीय दल से की मुलाकात, कहा- बेटियों का दबदबा अद्भुत रहा
- कश्मीरी पंडितों के हत्यारे बिट्टा कराटे की पत्नी समेत चार को सरकार ने नौकरी से निकाला
- केजरीवाल पर भाजपा ने लगाया आरोप, कहा- प्रचार में खर्च किए 19 करोड़ और दिया केवल 20 लाख का ऋण
- जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी 2023 से बंद करेगी बेबी पाउडर की बिक्री, ये..है कारण
- कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर पहली बार की बात, बताया रिश्ते का सच
- कश्मीर में आठ घंटे में दूसरा आतंकी हमला, अब CRPF की टुकड़ी पर बरसाई गोलियां

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, दुबई से आया फोन
सीमा विवाद में फंसा मामला
X
मथुरा। वृंदावन के भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई के नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उनके ट्रस्ट के मोबाइल नंबर पर आई कॉल पर एक व्यक्ति ने अपशब्द कहे। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। देवकी नंदन ठाकुर के भाई और ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने बुधवार इस मामले में थाना जैंत में तहरीर दी है। देवकीनंदन ठाकुर इस समय महाराष्ट्र के अमरावती में है इसलिए थाना प्रभारी ने अपराध महाराष्ट्र का बताया है।
बुधवार को ठाकुर देवकीनंदन ठाकुर की संस्था विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने थाना जैंत में दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे संस्था के मोबाइल नंबर पर एक अनजान फोन आया। फोन करने वाले ने देवकीनंदन ठाकुर के लिए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। नाम पूछने पर धमकी देने वाले ने अपना नाम दिनेश बताया और दुबई से काल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के वाशिम में देवकीनंदन ठाकुर ने हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली थी। देवकीनंदन ठाकुर ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है।
ट्रस्ट प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने कहा कि पहले भी देवकीनंदन ठाकुर को प्रियाकान्तजू मंदिर, वृंदावन पर धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। जिनमें हिंदुत्व एवं सनातन प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान माहौल को देखते हुए धमकी से संस्था सदस्यों एवं शुभचिंतकों में चिंता है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हम कभी किसी दूसरे धर्म की निंदा नहीं करते हैं। अंत तक हिंदुत्व और सनातन धर्म का प्रचार करते रहेंगे। चाहें इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।इस संबंध में थाना प्रभारी जैंत मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, लेकिन उन्हें जब फोन किया गया, तब वह महाराष्ट्र में थे, इसलिए ये अपराध वहां का बनता है।