पाकिस्तान भारत से अभी बहुत बड़ा युद्ध लड़ेगा और अंत में मुँह की खायेगा

पाकिस्तान भारत से अभी बहुत बड़ा युद्ध लड़ेगा और अंत में मुँह की खायेगा
X
ब्रह्मलीन संत देवराहा बाबा कहा करते थे..... यह बात

मथुरा/विजय कुमार गुप्ता। ब्रह्मलीन परम संत देवराहा बाबा कहा करते थे कि पाकिस्तान एक बार और भारत से बहुत बड़ा युद्ध लड़ेगा तथा इस युद्ध के दौरान वह भारत का बहुत बड़ा नुकसान करने के बाद मुँह की खायेगा।

इस बात की पुष्टि देवराहा बाबा के सर्वाधिक निकटस्थ रहे उनके परम शिष्य शैलजाकांत मिश्र जो उस समय मथुरा के एसपी थे तथा वर्तमान में बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष हैं, ने की है। देवराहा बाबा ने उक्त बातें दो बार पाकिस्तान द्वारा युद्ध में मुँह की खाने के बाद कही थी। बाबा कहते थे कि न करे ईश्वर ऐसा हो किंतु वह दिल्ली पर भी बम गिरा सकता है। बाबा कहते थे कि इस युद्ध के अंत में पाकिस्तान का इस कदर विनाश होगा कि वह लगभग समाप्ति के कगार पर पहुंच जायेगा। यह सब 2020 तक होगा।

परम संत देवराहा बाबा जो भी भविष्यवाणी करते थे वह सच हो जाया करतीं थीं। उन्होंने अपने परम प्रिय शिष्य शैलजाकांत मिश्रा से कहा था कि बच्चा तुमको रिटायर होने के बाद सरकार पुनः बृज की सेवा करने को भेजेगी। शैलजाकांत मिश्रा बताते हैं कि मैं समझ नहीं पाया कि बाबा ऐसा क्यों कह रहे हैं? वे कहते हैं कि अवकाश ग्रहण करने के बाद मुझे सरकार क्यों और कैसे भेजेगी? यह सब मेरे दिमाग में चलता रहता था लेकिन बाद में समझ में आया कि बाबा ऐसा क्यों कहते थे।

देवराहा बाबा की उम्र के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। एक अंदाज के अनुसार उनकी उम्र लगभग 400 से 500 वर्ष रही होगी।

सब से ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने अपनी देह योगिनी एकादशी के दिन ब्रह्मांड फाड़कर (सिर के ऊपर बीचों बीच से उनके प्राण निकले थे) त्यागी थी जो सतयुग, द्वापर युग या त्रेता युग में बिरले लोग ही ऐसा मोक्ष पाते थे। आजकल कलयुग में ऐसा कहीं देखने व सुनने को नहीं मिलता।

Tags

Next Story