Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > विजयादशमी के पवन पर्व पर बांके बिहारी के खुले पट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

विजयादशमी के पवन पर्व पर बांके बिहारी के खुले पट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

विजयादशमी के पवन पर्व पर बांके बिहारी के खुले पट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
X

मथुरा। धार्मिक नगरी वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर के पट आज एक बार फिर खुल गए।विजयादशमी के पावन पर्व पर भगवान् के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी भक्तों ने बांके बिहारी के दर्शन किये। सात माह बाद एक बार फिर बांके बिहारी के दर्शन पाकर श्रद्धालुओं इ उत्साह एवं हर्ष नजर आया।



इस अवसर पर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राममिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार एवं सीओसदर रमेश कुमार तिवारी ने भी आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लग कर दर्शन किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा की भी दर्शनार्थियों मास्क पहनकर ही मन्दिर में प्रवेश करे। इसकी पूरी तैयारी पुलिस फ़ोर्स द्वारा की गई है। जिसकी जिम्मेदारी सीओ रमेश कुमार तिवारी को दी गई है। उन्होंने कहा की सभी के लिए कोरोना नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने बांके बिहारी चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार शर्माको सभी दर्शनार्थियों को कोरोना नियमों के साथ दर्शन कराने के निर्देश दिए।



Updated : 12 Oct 2021 11:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top