मथुरा के इस गांव में युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, 15 जून को हुई थी शादी

X
By - स्वदेश मथुरा |22 Jun 2020 6:09 PM IST
Reading Time:
मथुरा। थाना मगोर्रा के गांव नगला हमला निवासी राकेश (22) पुत्र सोरन सिंह सुबह करीब छह बजे जाजनपट्टी-सौंख मार्ग स्थित खेतों पर शौच करने और कुआं पर नहाने गया था। काफी देर बाद वह घर नहीं लौटा तोे परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। दोपहर 12 बजे किसी ने परिजनों को खेत पर राकेश का शव पड़ा होने की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर जगह-जगह जलने और सिर में चोट के निशान थे। राकेश के चाचा ओमवीर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह रोजाना की तरह राकेश घर से कुएं पर नहाने और शौच करने गया था। राकेश की हत्या की सूचना मिली तो हम सब दंग रह गए। राकेश की 15 जून को ही गांव तोसीगढ़ थाना इगलास जिला अलीगढ़ से शादी हुई थी।
Next Story
