Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > जिला अस्पताल का चपरासी निकला कोरोना संक्रमित, सीएमओ कार्यालय में हड़कंप

जिला अस्पताल का चपरासी निकला कोरोना संक्रमित, सीएमओ कार्यालय में हड़कंप

-अस्पताल की डाक लेकर पटल-पटल पर जाता था कर्मचारी, जिला अस्पताल के डाक्टर भी परेशान

जिला अस्पताल का चपरासी निकला कोरोना संक्रमित, सीएमओ कार्यालय में हड़कंप
X


मथुरा। जिला अस्पताल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस रिपोर्ट के आने के बाद ़न केवल जिला अस्पताल में हड़कंप है बल्कि सीएमओ कार्यालय में भी अफरा-तफरी मची हैै। वजह ये है कि ये कर्मचारी सीएमओ कार्यालय में प्रतिदिन डाक लेकर जाता था, कर्मचारियों और पटल के बाबुओं से मिलता जुलता था। ऐसे में अब डाक्टर, कर्मचारी परेशान है। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय ने 28 और नए केसों की जानकारी उपलब्ध कराई है।

ये केस .डैंपियर नगर से 37 वर्षीय व्यक्ति, गोविंद नगर से 59 वर्षीय, आनंदपुरी से 32 वर्षीय व्यक्ति, इंदिरा कॉलोनी गोवर्धन से 27 वर्षीय महिला, राल से 27 वर्षीय व्यक्ति, .छटीकरा से 17 वर्षीय युवक, 12 वर्षीय बालक, नौहजील से 18 वर्षीय बालक, आजनोंठ से 1 वर्षीय बालक, 5 वर्षीय बालक, गत्ताश्रम टीला से 6 वर्षीय बालक, राया से 11 वर्षीय बालक, बेरी फरह से 28 वर्षीय महिला, ओल फरह से 31 वर्षीय व्यक्ति, केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 33 वर्षीय व्यक्ति, 21 वर्षीय युवक, 51 साल के व्यक्ति, वृंदावन से 72 वर्षीय वृद्ध महिला, ब्रिज गंगा अपार्टमेंट से 44 वर्षीय व्यक्ति, .शेरगढ़ मथुरा से 30 वर्ष व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा चंद्रलोक कॉलोनी कृष्णा नगर से 55 वर्षीय व्यक्ति, डेंपियर नगर मथुरा से 58 वर्षीय व्यक्ति, .कैलाश नगर मथुरा से 59 वर्षीय व्यक्ति, .हरि नगर कृष्णा नगर से 50 वर्षीय महिला, राजविहार आनंदवन से 19 वर्षीय युवती, सेही मथुरा से 52 वर्षीय महिला, फतेहा फरह से 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Updated : 31 July 2020 2:48 PM GMT
author-thhumb

स्वदेश मथुरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top