प्री वेटरिनरी टेस्ट स्थगित

X
By - स्वदेश मथुरा |27 July 2020 7:59 PM IST
Reading Time:
मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा द्वारा आयोजित प्री वेटरिनरी टेस्ट की दो अगस्त एवं 20 अगस्त को होने वाली प्रवेश परीक्षाएं अनिश्चित काल के लिए निरस्त कर दी गई हैं। यह निर्णय कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के चलते लिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.पी के शुक्ला द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई तथा बताया गया कि अग्रिम सूचना तक यह परीक्षा पोस्टपोंड की गई है। अगली तिथि विवि की वेबसाइट पर घोषित कर दी जाएगी।
Next Story
