Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मथुरा > लॉक डाउन में निखरी प्रतिभा, अर्जुन ने बनायीं बेहतरीन पेंटिंग

लॉक डाउन में निखरी प्रतिभा, अर्जुन ने बनायीं बेहतरीन पेंटिंग

-चीन के सामान न खरीदने की अपील,स्वदेशी अपनाने पर जोर

लॉक डाउन में निखरी प्रतिभा, अर्जुन ने बनायीं बेहतरीन पेंटिंग
X


मथुरा। कोरोना लॉक डाउन एवं अनलॉक में एक छात्र ने आधा सैकड़ा से अधिक पेंटिंग बना डालीं। कक्षा आठ के इस छात्र ने चीन का सामान न खरीदने एवं स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया है।

रोडवेज वर्कशॉप के सामने रहने वाले शिक्षक सूर्यवीर सिंह यादव एवं शिक्षिका राखी यादव के पुत्र अर्जुन यादव ने कोरोना लॉ क डाउन एवं अनलॉक में पढ़ाई के साथ अपनी कला का प्रदर्शन कर समय का उपयोग किया। इस दौरान कक्षा आठ के इस छात्र ने अलग-अलग तरह की आधा सैकड़ा से अधिक पेंटिंग बनाईं। एक पेंटिंग में उसने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शाया है कि जापान,अमेरिका,चीन,फं्रास के नि वासी अपने देश का माल खरीदने में गर्व करते हैं तो हम भारतवासी क्यों नहीं। चीन के सामान न खरीदें और स्वदेशी माल अपनाएं। इसके अलावा उसने भगवान गणेश,श्रीकृष्ण,हनुमान जी, साईं बाबा आदि की पेटिंग बनाई हैं। परिवार के सदस्य उसका उत्साहवर्धन करते रहते हैं। इसकी सराहना की जा रही है।





Updated : 27 July 2020 9:03 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश मथुरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top