मथुरा अनाज मंडी तीन दिन के लिए बंद, व्यापारियों ने बताई ये वजह

X
By - स्वदेश मथुरा |8 July 2020 5:36 PM IST
Reading Time:
मथुरा। मथुरा की अनाज मंडी तीन दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। व्यापारी प्रदेश में दोहरी मंडी शुल्क नीति से परेशान है। सरकार ने हाल ही में मंडी परिसर के बाहर कृषि उत्पादों के व्यापार को मंडी शुल्क से पूरी तरह मुक्त करने की घोषणा की है। व्यापारियों का तर्क है कि इस नीति के बाद सारा व्यापार मंडी से बाहर चला जाएगा। व्यापारी, खरीदार, चौकीदार, मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। व्यापार मंडल के प्रांतीय आह्वान पर मथुरा व्यापार समिति ने निर्णय लिया है कि 9 जुलाई, 10 और 11 जुलाई को व्यापार पूरी तरह से बंद रहेगा।
Next Story
