जिसकी रिपोर्ट छुपा रहा था स्वास्थ्य विभाग, वो महिला संविदा कर्मी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

X
By - स्वदेश मथुरा |5 July 2020 7:49 PM IST
Reading Time:
मथुरा। जिस महिला संविदा कर्मी की कोरोना रिपोर्ट को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी छिपा रहे थे आखिरकार वो महिला रविवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशनन वार्ड में भर्ती हो गई है। गंभीर लापरवाही ये रही कि ट्रूनाॅट मशीन पर कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद भी महिला खुलेआम घूमती रही। स्वास्थ्य विभाग ने चार दिन बाद महिला का पीसीआर टेस्ट के लिए नमूना लिया। अब उसकी एक और जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इधर इस पूरी घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की ही कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे है।
Next Story
