प्राइवेट क्लीनिक, सरकारी अस्पतालों में सामान्य मरीजों को देखेंगे डाक्टर, आदेश जारी

X
By - स्वदेश मथुरा |20 Jun 2020 7:47 PM IST
Reading Time: -सीएमओ ने आईएमए को लिखा पत्र, सीएचसी प्रभारियों को दिया आदेश
मथुरा। सरकार अब सामान्य मरीजों को राहत देने जा रही है। प्रमुख सचिव के आदेश के बाद सीएमओ डा. संजीव यादव ने सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारियों को पत्र लिखकर स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं शुरू करने को कहा है। वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भी चिठ्ठी लिखी गई है।
इस पत्र में शासन के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद के आदेशों का हवाला देते हुए कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के चलते बंद की गई ओपीडी सेवाएं अब पुनः शुरू की जानी है। हालांकि 24 मई से आवश्यक सेवाओं की सेवाएं तो चालू है लेकिन अब दूसरे चरण में सभी स्वास्थ्य केंद्रों और प्राइवेट क्लीनिकों पर ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी।
Next Story
