पंकज अग्रवाल स्वस्थ्य होकर घर आये

X
By - स्वदेश मथुरा |16 Jun 2020 10:21 AM IST
Reading Time:
मथुरा। डाॅ. रामकिशोर अगव्राल के बड़े बेटे एवं आरके ग्रुप के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल जो पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव हो गये थे, अब स्वस्थ्य होकर घर आ गये हैं। पंकज अग्रवाल का पिछले कुछ दिनों से केडी मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा था। उनके स्वस्थ्य होकर घर लौटने पर न सिर्फ पूरे परिवार अपितु संपूर्ण आरके ग्रुप और सभी शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उल्लेखनीय है कि पंकज जी ऐसे बाबा के नाती हैं जो हमेशा धर्म, कर्म और जीव-जंतुओं की सेवा करते रहते थे। ईमानदारी उनकी रग-रग में रमी थी। उनका नाम था हरिदास अग्रवाल। स्व. हरिदास जी के पुण्य भी पंकज जी के स्वस्थ्य होने में संबल बने, ऐसा लोगों का मानना है। ईश्वर हरिदास जी के परिवार को हमेशा स्वस्थ्य और प्रसन्न रखे।
Next Story
