महाराज जी आप धन्य हैं

महाराज जी आप धन्य हैं
X


मथुरा। एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो रमणरेती महावन की बताई जा रही है जिसमें महाराज जी जूते मोजे पहनकर यमुना जी का आचमन व नमन कर रहे हैं। मजेदार बात यह है कि नीचे कालीन भी बिछ रही है।

लोगों का कहना है कि जब यह सन्त महन्त ही सनातन धर्म की मर्यादा का पालन नहीं करेंगे तो फिर आम जनमानस पर इसकी क्या छाप पड़ेगी? ये महाराज जी अपना जन्मदिन केक काटकर मनाते हैं। नव वर्ष का जश्न 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात्रि में मनाते हैं तथा महिलाओं खासकर खूबसूरत युवतियों को माई डियर माई डियर कह कर संबोधित करते हैं। यही नहीं मौका लगते ही उनसे आलिंगन बद्ध होने से भी नहीं चूकते।

प्रबुद्ध लोगों का कथन है कि जब नीचे कालीन बिछ रही है तब तो उन्हें जूते मोजे उतारकर यमुना जी को नमन करना चाहिये था। इन महाराज जी को यदि कोई जूते पहनकर चरण स्पर्श करता है तो वे उसे झिड़क देते हैं और कहते हैं कि जूते उतारकर चरण स्पर्श करने चाहिये। यह वाक्या स्वयं इस संवाददाता ने अपनी आंखों से काफी लम्बे अरसे पूर्व देखा था। जगह थी रंगेश्वर मंदिर के प्रांगण की।

Updated : 19 May 2020 1:38 AM GMT
author-thhumb

स्वदेश मथुरा

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top