Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > योगी सरकार ने आंदोलन समाप्त कराने के दिए आदेश, हरकत में आई पुलिस

योगी सरकार ने आंदोलन समाप्त कराने के दिए आदेश, हरकत में आई पुलिस

योगी सरकार ने आंदोलन समाप्त कराने के दिए आदेश, हरकत में आई पुलिस
X

लखनऊ। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो माह से चल रहे आंदोलन को खत्म कराने का योगी सरकार ने आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरूवार को सभी जिलाधिकारियों और पुलिस-प्रशासन को धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं।

इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर सहित सभी स्थानों पर पुलिस ने कार्यवाही तेज कर दी है।गाजीपुर बॉर्डर पर भरतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरना दे रहे किसानों को हटाने के लिए पहुंच गई है। दिल्ली और यूपी पुलिस संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है की राकेश टिकैत को जल्द हिरासत में लिया जा सकता है। जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

बता दें की गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा एवं लाल किले पर धार्मिक ध्वज फहराने की घटना से देश भर की जनता में आक्रोश है। जिसके चलते कई स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा इस आंदोलन का विरोध शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद कई नेताओं के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Updated : 12 Oct 2021 11:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top