यूपी TET में बड़ा अपडेट, PGT-TGT की 28 और 29 जनवरी एग्जाम कैंसिल, नई तारीखें जल्द

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से कराई जा रही टीईटी (शिक्षा पात्रता परीक्षा) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आयोग की ओर से टीईटी के साथ पीजीटी और टीजीटी भर्ती परीक्षाओं की 28 और 29 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब इन भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम जल्दी जारी किए जाएंगे।
दरअसल, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में एग्जाम कंट्रोलर को निर्देश दिए गए हैं। इसमें जरूरी प्रक्रिया को पूरी करने की बात कही गई है। बता दें कि आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व आईपीएस डॉ प्रशांत की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई है। इसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
एग्जाम का वार्षिक कैलेंडर होगा जारी
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आयोग की भर्ती एग्जाम का वार्षिक कैलेंडर भी तैयार किया जाए। फिर इसी के अनुसार परीक्षाएं कराई जाना सुनिश्चित की जाए। इस फैसले से साफ हो गया है कि आयोग की 29 और 30 जनवरी को होने वाली प्रस्तावित परीक्षा नहीं होने वाली है।
15 लाख छात्रों ने किया है आवेदन
बता दें कि यूपी टीईटी कैंसिल होने से करीब 15 लाख छात्र प्रभावित होंगे। वहीं, आयोग का कहना है कि यह फैसला जल्दबाजी से बचने और परीक्षा प्रक्रिया पूर्ण सफाई बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। इस बैठक में यह फैसला कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए इंटरनल विजिलेंस सिस्टम स्थापित की जाएगी।
क्या है यूपी टीईटी
बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का शॉर्ट फॉर्म है। यह उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य एग्जाम है। यह शिक्षक क्लास 1 से लेकर 8 तक के लिए है। यूपी टीईटी को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड आयोजित करता है। इसमें दो पेपर आयोजित होते हैं। यह पेपर प्राइमरी और हाई प्राइमरी के लिए आयोजित होती है।
Tags
- Utter pradesh news
- UPTET 2026
- UP TET exam cancelled
- TET 2026 postponed
- UP Education Service Selection Commission
- UPESSC News
- TET Exam Postponed
- up tet exam cancel news
- up news in hindi
- up education department news
- up tet 2025 postponed
- upessc first meeting
- ips prashant upessc chairman
- यूपी टीईटी 2025 स्थगित
- यूपी टीईटी परीक्षा तिथि
