Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > लखनऊ > यूपी पुलिस पहुंची मुंबई, वेबसीरिज तांडव की करेगी जांच

यूपी पुलिस पहुंची मुंबई, वेबसीरिज तांडव की करेगी जांच

यूपी पुलिस पहुंची मुंबई, वेबसीरिज तांडव की करेगी जांच
X

लखनऊ। वेब सीरीज तांडव को लेकर शहर में दर्ज हुए एफआईआर के मामले की जांच के लिए बुधवार को यूपी पुलिस मुम्बई पहुंच गई है। पुलिस शो के कास्ट और क्रू मेंबर्स से पूछताछ करेगी।16 जनवरी को वेब सीरीज तांडव सोशल मीडिया व अमेजन प्राइम वीडियो पर रीलीज हुई थी। इसके बाद से ही तांडव विवादों के घेरे में आ गई हैं।

हिंदू संगठनों ने देवी-देवताओं का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए सीरीज के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया था। इतना ही नहीं लखनऊ के हजरतगंज और गाजीपुर समेत यूपी के कई थानों में निर्देशक, लेखक समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। लोगों ने कलाकारों के प्रतीकात्मक पुतला दहन किया था।

हमें किसी को ठेस नहीं पहुंचाना था -

तांडव फिल्म को लेकर जिस तरह से यूपी में लोगों का आक्रोश दिखा। इससे फिल्म निर्माता ने बीते मंगलवार को अपने बयान में कहा कि हमारा इरादा किसी भी समुदाय या धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। लोगों की भावनाओं के लिए हमारे मन में अत्यंत सम्मान है। इस वेब सीरीज में हम बदलाव करने के लिए तैयार है।

Updated : 12 Oct 2021 11:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top